भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

फाइल फोटो

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग सोमवार को भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया है। बर्फबारी का असर रेल सेवा पर भी पड़ा है। भारी बर्फबारी के चलते बारामूला-बनिहाल सेक्शन में ट्रेन सेवा ठप पड़ी है।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात पटनीटॉप और बनिहाल में भारी बर्फबारी हुई, जिसके बाद राजमार्ग बंद कर दिया गया।यहां सडक़ पर बर्फ जम गई है जिसके चलते हाईवे को बंद किया गया है।

बर्फबारी के चलते सोमवार और मंगलवार होने वाले कश्मीर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।

 श्रीनगर में तापमान माइनस दो डिग्री तक पहुंचा गया है। एक तरफ जहां पर लोग इस भारी बर्फबारी के कारण परेशान हैं तो जो सैलानी हैं उनके लिए बेहद मजेदार अनुभव है। मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जनवरी तक तापमान में किसी तरह के खास बदलाव की उम्मीद नही है।

coldest night temperature drops jammu leh
      
Advertisment