New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/08/untitled-11.jpg)
no flying zone( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले को देखते हुए जम्मू राजभवन और सिविल सेक्टरेट को " No Flying Zone" घोषित किया गया है. जिसके चलते ड्रोन और UAV पर इन दोनों ही जगहों पर उड़ाने की पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही लेफ्टिनेंट गवर्नर के जम्मू में कार्यक्रमों के दौरान भी वेन्यू पर रहेगी ड्रोन और UAV चलने पर पाबंदी रह सकती है. यह फैसला लगातार एन्टी नेशनल एलिमेंट द्वारा लगातार ड्रोन के इस्तेमाल करने की वारदातों के बाद लिया गया है. जम्मू जिला प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau