सुशांत मामले में SC के फैसले पर जम्मू में जश्न, लोगों ने कहा- देश की जीत

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा CBI को सोपने पर देश के हर कोने में खुशी की लहर देखी जा रही है. जम्मू में भी आज सप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर शिव सेना डोगरा फ़्रंट के लोगों ने जशन मनाया. सप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा CBI को सोपने पर देश के हर कोने में खुशी की लहर देखी जा रही है. जम्मू में भी आज सप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर शिव सेना डोगरा फ़्रंट के लोगों ने जशन मनाया. सप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
sushanta

जश्न में डूबे जम्मू के लोग( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा CBI को सोपने पर देश के हर कोने में खुशी की लहर देखी जा रही है. जम्मू में भी आज सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर शिव सेना डोगरा फ़्रंट के लोगों ने जशन मनाया. सप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. इस मौक़े पर शिव सेना डोगरा फ़्रंट के लोग हाथो में सुशांत की फोटो लेकर उन्हें याद करते नजर आए. कार्यकर्ताओं का साफ़ कहना है कि सुशांत केस में कहीं ना कही देश के लोगों की जीत हुई है. साथ ही उनका ये भी कहना था कि सुशांत जैसे किसी भी केस में राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं सुशांत केस की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनकी बहन द्वारा की गयी अपील के बाद उन्हें लगातार लोगों का CBI इंक्वरी की मांग को लेकर समर्थन मिल रहा था. जम्मू-कश्मीर से भी ट्विटर और इन्स्टाग्रैम पर लोग उन्हें मैसेज के जरिए समर्थ दे रहे थे.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Supreme Court sushant-singh-case cbi सीबीआई सुशांत सिंह सुप्रीम कोर्ट Sushant Singh
      
Advertisment