/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/28/80-Mufti.jpg)
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से ही हो सकती है। समय आ गया है कि अलगाववादियों से बातचीत की शुरू की जाए।
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, 'हिंसा से अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ। 200 से 300 आतंकी इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं। एनकाउंटर होगा। उससे हासिल क्या होगा?
उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं बार-बार अपने पुलिस के लोगों से कहती हूं। जो यहां का स्थानीय आतंकी है वह बच्चा है। जो हमसे नाराज होकर बंदूक उठाए हुए हैं। कोशिश करो, उनके घर वालों से कहो की वह उन्हें मनाएं, वापस ले आएं अपने घरों में। क्योंकि उनके हाथों से अभी गुनाह नहीं हुआ है।'
#WATCH Jammu & Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti speaks on terrorism in the state. pic.twitter.com/8qsyXiOIGh
— ANI (@ANI_news) March 28, 2017
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'समय आ गया है कि अलगाववादियों से बातचीत शुरू की जाए। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। शांति और बातचीत से ही समस्या का समाधान हो सकता है।'
आपको बता दें की जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीडीपी गठबंधन की सरकार है। बीजेपी अलगाववादियों से बातचीत का विरोध करती रही है।
और पढ़ें: बासित ने अलापा कश्मीर राग, कहा- कश्मीरियों का संघर्ष बेकार नहीं जाएगा
Source : News Nation Bureau