जम्मू-कश्मीर: NIA पूछताछ से पहले बीमार पड़े नईम गिलानी, आईसीयू में भर्ती

हुर्रियत नेता गिलानी के बेटे नईम को कश्मीर में आतंकी हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों को हवा देने और पाकिस्तानी फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने तलब किया था।

हुर्रियत नेता गिलानी के बेटे नईम को कश्मीर में आतंकी हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों को हवा देने और पाकिस्तानी फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने तलब किया था।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: NIA पूछताछ से पहले बीमार पड़े नईम गिलानी, आईसीयू में भर्ती

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो)

कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बड़े बेटे डॉक्टर नईम गिलानी को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा (स्कीम्स) में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

हुर्रियत के प्रवक्ता ने कहा, 'नईम को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।' उन्होंने कहा कि नईम दिल के मरीज हैं और उन्हें 2009 में दिल का दौरा पड़ा था।

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुर्रियत नेता गिलानी के बेटे नईम को कश्मीर में आतंकी हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों को हवा देने और पाकिस्तानी फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने तलब किया था।

नईम से सोमवार को पूछताछ होनी है, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही वह बीमार हो गए। हुर्रियत के प्रवक्ता ने बताया कि नईम ने दिल्ली एनआईए ऑफिस आने के लिए टिकट बुक कराया था।

और पढ़ें: NIA को मिला अहम सुराग, अलगाववादी नेता गिलानी का 'कैलेंडर' बरामद

Source : News Nation Bureau

ICU में दुल्हन jammu-kashmir NIA Naeem Geelani separatist Syed Ali Shah Geelani
Advertisment