लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

Jammu Kashmir: उधमपुर में रहस्यमयी परिस्थितियों में दो पुलिसकर्मियों की मौत, वारदात में AK-47 का हुआ इस्तेमाल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रविवार सुबह दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. दोनों की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि दोनों की मौत आपसी झगड़े के चलते हुई है.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रविवार सुबह दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. दोनों की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि दोनों की मौत आपसी झगड़े के चलते हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
jammu kashmir police person killed

जम्मू-कश्मीर में दो पुलिसकर्मियों की मौत (ANI)

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रविवार को रहस्यमयी परिस्थितियों में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत कथित तौर पर आपसी झगड़े और आत्महत्या के चलते हुई. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक हादसा रहमबल इलाके में हुआ. इस वारदात को लेकर उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने बताया कि, "घटना रविवार सुबह 6.30 बजे हुई. वे सोपोर से तलवारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, इस घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है जबकि तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है."

ये भी पढ़ें: Weather Update: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कांपने लगे लोग, 11 राज्यों में कोहरे का अलर्ट

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

अभी तक मारे गए पुलिसकर्मियों के नाम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालाकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिस वालों के शव पुलिस वैन से बरामद किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और इससे जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Syria Conflict: सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे; इस्राइल की इस वजह से बढ़ी चिंता

'वारदात में AK-47 राइफल का हुआ इस्तेमाल'

उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने बताया कि वारदार में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. जबकि तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है. दोनों पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसी उधमपुर भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि सोपोर के दो पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में एसटीसी तलवाड़ा की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर गोलियां चला दी. जिससे उनकी मौत हो गई.

jammu-kashmir jammu kashmir news in hindi jammu kashmir police
      
Advertisment