जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर

पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया। 

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, नियंत्रण रेखा से सटे गुरेज सेक्टर के जरिये भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को सेना के जवानों ने चुनौती दी, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

सूत्र ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।

आपको बता दें की पाकिस्तानी सेना सीमा पर कवर फायरिंग कर आतंकियों का घुसपैठ कराती है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। वहीं भारत ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है।

सोमवार को ही कश्मीर के अनंतनाग के वनिहामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों की पहचान शौकत लौहार, मुदस्सिर और जिब्रान के तौर पर हुई है।

और पढ़ें: उरी में सेना के जवान ने मेजर को मारी गोली, मोबाइल इस्तेमाल को लेकर हुआ था झगड़ा

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Army foils infiltration bid Two militant killed
Advertisment