जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने दो ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने गोली मारकर दोनों ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इस हमले में एक अन्य ड्राइवर के घायल होने की भी खबर है. घटना जम्मू-कश्मीर के शोपियां की है जहां ये ट्रक ड्राइवर सेब लाने आए थे.
अधिकारियों ने बताया दो ट्रक ड्राइवरों के शवों को बरामद कर लिया गया है और तीसरे ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घटना के दौरान दो ट्रकों को आग भी लगा दी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये ट्रक आतंकवादियों ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में पंजीकृत थे. इन ट्रकों को पहले आतंकियों ने रोका और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान ड्राइवरों ने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश भी कीस लेकिन बाद में गोली लगकर उनकी मौत हो गई. दो ड्राइवरों में से एक की पहचानव राजस्थान के अलवर निवासी मोहम्मद इलियास के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबित कश्मीर में ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाए जाने की 10 दिनों में ये तीसरी घटना है. बताया जा रहा है कि ये ट्रक ड्राइवर सुरक्षा बलों को सूचित किए बिना अंदरूनी हिस्से में गए थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो