/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/27/armydeployment3745-57.jpg)
सेना पर ग्रेनेड हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया है. इस हमले में 6 जवान घायल हो गए हैं. हमला श्रीनगर के काका सराय इलाके में किया गया. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रेनेड हमला केरल नगर पुलिस स्टेशन पर शाम 6.50 पर हुआ.
इस हमले में 144 बटालियन के 6 जवान घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
CRPF: Unknown terrorists lobbed grenade upon Karan Nagar police station in Srinagar at 1850 hours today. 6 CRPF personnel of 144th battalion received injuries and evacuated to hospital. #JammuKashmirhttps://t.co/m1PaD5U5GF
— ANI (@ANI) October 26, 2019
बता दें, इससे पहले छोटी दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानि कि धनतेरस के दिन पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी ऑर्मी ने जम्मू कश्मीर के तुमना और रिद्दी गांव में सीजफायर का उल्लंघन किया थ. इसके पहले पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को संघर्ष विराम (ceasefire) का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के पुंछ के कस्बा और किरनी सेक्टर (kirni sector) में गोलीबारी की थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो