Jammu-Kashmir: शहीद निरीक्षक के बेटे को गोद में लेकर रो पड़े श्रीनगर के SSP, फोटो वायरल

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मंगलवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर वायरल हो रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Jammu-Kashmir: शहीद निरीक्षक के बेटे को गोद में लेकर रो पड़े श्रीनगर के SSP, फोटो वायरल

श्रीनगर के एसएसपी ने शहीद पुलिस निरीक्षक बेटे को गोद में लिए हैं (IAN)

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मंगलवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एक शहीद पुलिस निरीक्षक अरशद खान (Arshad khan) के बेटे को लेते हुए रो रहे हैं. यह तस्वीर सोमवार को श्रीनगर स्थित जिला पुलिस लाइन्स पुलिस निरीक्षक अरशद खान के श्रद्धांजलि समारोह की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Jammu Kashmir: पुलवामा हमले में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, जैश कमांडर सज्जाद बट ढेर

इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हसीब मुगल अरशद के चार वर्षीय बेटे उहबान को गोद में लिए हुए रो रहे हैं. अरशद खान का रविवार को नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया था. खान पिछले बुधवार अनंतनाग नगर के केपी मार्ग क्षेत्र में पाकिस्तानी आतंकवादी के फिदायीन हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें ः UP: 18 जुलाई से मानसून सत्र समेत इन 6 फैसलों पर योगी कैबिनेट ने लगाई मुहर

हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे, इसके अलावा हमलावर भी मारा गया था. अरशद खान अनंतनाग नगर में सदर पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के तौर पर तैनात थे. अरशद खान के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, माता-पिता और छोटा भाई हैं. वह श्रीनगर के रहने वाले थे और राज्य पुलिस में 2002 में भर्ती हुए थे.

jammu-kashmir Shahid Inspector son Srinagar SSP Aanatnag Terror Attack Photo viral SSP Hasib mughal arshad khan
      
Advertisment