कश्मीरः पुलवामा में मिली सब-इंस्पेक्टर की बॉडी, अपहरण और हत्या का शक

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पंपोर इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का बॉडी मिली है. बॉडी मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Jammu kashmir

Jammu kashmir ( Photo Credit : File Pic)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पंपोर इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का बॉडी मिली है. बॉडी मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक दरोगा के शरीर पर गोलियों के कई सारे निशान मिले हैं. जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त फारूक अहमद के तौर पर हुई है. फारूख अहमद आईआरपी में तैनात थे और फिलहाल वह मिनिस्ट्रीयल स्टाफ में शामिल थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Advertisment

सब इंस्पेक्टर के अपहरण और हत्या का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती जांच में पुलिस ने इसको सब इंस्पेक्टर के अपहरण और हत्या का मामला बताया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. मरने वाले एसआई (एम) की पहचान फारूक अहमद मीर पुत्र अब गनी मीर निवासी संबूरा पंपोर के रूप में की गई. गौरतलब है कि हाल ही आतंकवादियों ने अनंतनाग में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. यहां आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में एक जवान घायल हो गया था. ये घटना पड़शाही बाग इलाके की थी.... 

Source : News Nation Bureau

jammu kashmir target killing Jammu and Kashmir Police Jammu and Kashmir news
      
Advertisment