जम्मू-कश्मीर: अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध, यासीन मलिक गिरफ्तार

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान मारे गए नागरिकों के विरोध में अलगावावदियों ने विरोध का आह्वान किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध, यासीन मलिक गिरफ्तार

अलगावावदियों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध (फाइल फोटो-PTI)

श्रीनगर प्रशासन ने शनिवार को अलगाववादियों के प्रदर्शनों के मद्देनजर शहर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान मारे गए नागरिकों के विरोध में अलगावावदियों ने विरोध का आह्वान किया है।

Advertisment

श्रीनगर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने रैनवाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफाकल और मैसूमा और क्रालखुद में प्रतिबंध लगाया है।

पुलिस ने बताया, 'हालांकि, इन प्रतिबंधों से जरूरी सेवाओं, सरकारी कर्मचारियों, बैंककर्मियों, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और परीक्षाओं के जांचकर्ताओं को छूट दी गई है।'

सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और यासीन मलिक के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने घाटी में बंद और विरोध प्र्दशनों का आह्वान किया है।

और पढ़ें: संदिग्ध आतंकी के परिजनों ने कहा- बेगुनाह है कावा

प्रशासन ने उमर फारुख को उनके आवास निगीन में नजरबंद रखा है जबकि गिलानी भी हैदरपोरा में अपने आवास पर नजरबंद हैं।

शहर के संवेदनशील स्थानों पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है। शीतकालीन अवकाश की वजह से घाटी में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।

और पढ़ें: डोकलाम में चीनी सैनिक की संख्या में आई कमी- आर्मी चीफ

Source : IANS

separatist jammu-kashmir restriction srinagar Bandh
      
Advertisment