जम्मू-कश्मीर:बडगाम में आतंकी हमला, 3 जवान घायल, लश्कर ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर:बडगाम में आतंकी हमला, 3 जवान घायल, लश्कर ने ली जिम्मेदारी

बडगाम के कनिहामा में आतंकी हमला (फाइल फोटो-PTI)

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Advertisment

राज्य में 15 अगस्त को होने वाले आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोहों को निशाना बनाए जाने की आतंकवादियों की योजना के संबंध में खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू एवं श्रीनगर में सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं।

आपको बता दें की रविवार को ही शोपियां में हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे जबकि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था। शोपियां जिले के अवनीरा गांव में एक घर में ये आतंकवादी छिपे हुए थे।

अवनीरा गांव में सुरक्षा बलों द्वारा रविवार को तीन आतंकवादियों की हत्या के बाद कई जगहों पर तीखा विरोध प्रदर्शन हुआ। पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान पैलेट गन से घायल हुए युवक की रविवार को मौत हो गई।

और पढ़ें: उमर का BJP पर निशाना, कहा- 35A को जम्मू Vs कश्मीर का मुद्दा बनाकर भरमाया जा रहा है

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir grenade-attack security personnel Terrorist budgam Kanihama
Advertisment