VIDEO: श्रीनगर में छात्रों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, जवानों ने आंसू गैस छोड़े

जम्मू-कश्मीर में जारी अशांति के बीच श्रीनगर में सुरक्षाबलों और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई।

जम्मू-कश्मीर में जारी अशांति के बीच श्रीनगर में सुरक्षाबलों और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
VIDEO: श्रीनगर में छात्रों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, जवानों ने आंसू गैस छोड़े

जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन (फोटो-PTI

जम्मू-कश्मीर में जारी अशांति के बीच श्रीनगर में सुरक्षाबलों और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई।

Advertisment

छात्रों ने पुलिस पर पत्थर फेंके जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गये।

पुलिस ने बताया, 'छात्र लाल चौक के करीब श्री प्रताप कॉलेज के पास प्रदर्शन कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन रोकने के लिए कहा लेकिन छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।'

उन्होंने कहा, 'सुरक्षाबलों ने छात्रों के उग्र प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।'

छात्र दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में डिग्री कॉलेज में छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। डिग्री कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान कई छात्र घायल हुए थे।

पिछले दिनों सेना ने पत्थरबाजी से बचने के लिए फारूक अहमद डार नाम के शख्स का कथित तौर पर शिल्ड के रूप में इस्तेमाल किया था। जिसके बाद से कश्मीर में काफी रोष है। लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी। वहीं पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 10 से अधिक छात्र घायल हो गए थे।

और पढ़ें: बटमालू फायरिंग मामले में बीएसएफ जवान के खिलाफ दर्ज FIR

HIGHLIGHTS

  • श्रीनगर में लालचौक के पास छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प
  • छात्रों ने सुरक्षाबलों पर जमकर पत्थरबाजी की, पुलिस ने आंसू गैस छोड़े
  • छात्र लाल चौक के पास कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे थे, पुलिस के रोकने पर की पत्थरबाजी

Source : News Nation Bureau

Students srinagar Jammu and Kashmir security forces Lal Chowk
Advertisment