जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना का सर्च ऑपरेशन, सुरक्षा बलों पर पत्थरबाज़ी

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। लेकिन वहां मौजूद पत्थरबाज़ उनके काम में परेशानी खड़ी कर रहे हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना का सर्च ऑपरेशन, सुरक्षा बलों पर पत्थरबाज़ी

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। लेकिन वहां मौजूद पत्थरबाज़ उनके काम में परेशानी खड़ी कर रहे हैं।

Advertisment

सेना के एक अधिकारी ने बताया शोपियां के ज़ैनापुरा इलाके के हेफ गांव में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
अधिकारी ने बताया सुबह शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल लगे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि इस सर्च ऑपरेशन में स्थानीय लोगों की तरफ से परेशानी खड़ी की जा रही है। यहां लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर सेना के जवानों पर पत्थरबाज़ी कर रहे हैं।

और पढ़ें: कश्मीर में आतंकियों से निपटने के लिए 15 साल बाद फिर कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाएगी सेना

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जवानों को भेजा जा रहा है, ताकि पत्थरबाज़ों को वहां से भगाया जा सके।

उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी के दौरान अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। 

और पढ़ें: LIVE: SC ने AIMPLB से पूछा, क्या मुस्लिम महिला तीन तलाक को मानने से कर सकती है इनकार

पिछले दिनों करीब दो हफ्ते पहले सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के 20 गांवों में आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसमें 3,000 से ज्यादा सैनिक, अर्धसैनिक बल के जवान और पुलिसकर्मी शामिल थे। आतंकी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को पकड़ने के लिए स्ट्रेटजी बदल रही है।

आईपीएल से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

security forces Search operation jammu-kashmir
      
Advertisment