/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/06/terrorist-16.jpg)
सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया( Photo Credit : File Photo)
Jammu Kashmir : पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अशांति फैलाने के लिए लगातार नापाक हरकतें करने की कोशिश की जाती रही है. पाक में बैठे आतंकियों ने एक बार फिर लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के रास्ते जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारत के सुरक्षा बलों (Indian Army) ने उनकी नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने बुधवार को दो आतंकियों को मार गिराया है.
यह भी पढे़ं : PM नरेंद्र मोदी की मंत्रियों को नसीहत, Bharat Vs INDIA विवाद पर बोलने से बचें, सनातन पर तथ्यों के साथ जवाब दें
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को पिछले 48 घंटे में दूसरी बड़ी सफलता मिली है. दो आतंकवादी एलओसी (LOC) के रास्ते पुंछ के मंडी इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान आतंकियों का सामना भारतीय सेना (India Army) के जवानों के साथ हो गया. इस पर इंडियन आर्मी के जवानों ने मौके पर ही दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया. भारतीय फौज (Indian Army ) ने एक आतंकी के शव को बरामद किया, जबकि दूसरे के शव की तलाश जारी है. आतंकवादी के पास से गोला बारूद समेत कई खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं.
यह भी पढे़ं : Ram Mandir: राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी में हुई वार्ता, जानें अयोध्या में क्या रहेगा विशेष
पुंछ जिले में 5-6 सितंबर की रात को दो आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार करते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने दोनों आतंकियों की तलाश में संयुक्त अभियान चलाया. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया और अभी भी सर्च अभियान जारी है. दूसरे आतंकियों के शव को लेकर तलाश चल रही है.
Source : News Nation Bureau