/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/07/jammu-kashmir-43.jpg)
Jammu Kashmir( Photo Credit : File Pic)
Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर के कुलगाम से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों के सैन्य अभियान चलाते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है. जबकि दो आतंकियों को घेर लिया है. सुरक्षाबलों के हाथ यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देने उतरे. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों का ताल्लुक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- कहीं जहरीला दूध तो नहीं पी रहे आप? दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए मिलाया जा रहा खतरनाक कैमिकल
#WATCH | Security tightened in Kulgam district of Jammu and Kashmir after an encounter started in the Redwani Payeen area of District Kulgam late at night. pic.twitter.com/gzhbgaiBxh
— ANI (@ANI) May 7, 2024
जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के रेडवानी में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. आतंकियों के शव बरामद करने के बाद उनकी पहचान की जाएगी. जम्मू कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि कुलगाम जिले के रेडवानी पाइन इलाके में मुठभेड़ जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 live: तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, अमित शाह ने परिवार के साथ डाला वोट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पिछले 4 मई को आतंकवादियों ने घात लगाकर इंडियन एयरफोर्स के काफिले पर हमला कर दिया था. इस हमले में एयर फोर्स का एक जवान शहीद हो गया था. जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हमले में शामिल आतंकियों के पता लगाने के लिए बड़े पैमान पर अभियान शुरू किया गया है. आपको बता दें कि आतंक पोषित मुल्क पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को अशांत करने के लिए वहां आतंकी घटनाओं को अंजाम दिलवाता रहता है. हालांकि पिछले कुछ सालों इस तरह की घटनाओं में कमी देने को मिली है.
Source : News Nation Bureau