जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में मिशन ऑलआउट में जुटे सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त ऑपेरशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठने के 4 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
army

सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी( Photo Credit : फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में मिशन ऑलआउट में जुटे सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त ऑपेरशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठने के 4 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोपोर पुलिस ने 52 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर पोटका मुक्कम और चन्नपोरा अथोरा में सर्च  ऑपरेशन चलाया था और इस दौरान 4 लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. 

Advertisment

बता दें, घाटी में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से हर दिन सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को भी पुलवामा में 2 आतंकियों ढेर कर दिया गया था. है. मुठभेड़ बांदजू इलाके में हुई. आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद भी हो गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान चलाया. इससे पहले अवंतीपोरा के पंपोर के एक मस्जिद में छीपे 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था. ये आतंकी मीज गांव की एक मस्जिद में छिपे थे. इन आतंकियों के खात्मे के किलेबंदी की और जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इससे पहले एक आतंकी को ढेर किया जा चुका था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां मुठभेड़ बुधवार रात से ही जारी थी. अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने मस्जिद में छिपे दो और आतंकियों को भी मार गिराया है जिसके बाद मीज में छिपे तीनों आतंकी ढेर हो चुके हैं. इससे पहले सोमवार को दिलबाग सिंह ने बताया था कि घाटी में पिछले 17 दिन में विभिन्न संगठनों के 27 आतंकवादी मार गिराए गए, जिसके चलते आतंकी हताश हैं और अब निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं. डोडा जिले में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक में शामिल हुए सिंह ने कहा था, 'शांति सुनिश्चित (कश्मीर में) करने के लिए हमने पिछले 16-17 दिन में 27 आंतकियों को मार गिराया. ये आंतकी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंधित थे. वे हताश हुए हैं. अब वे निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं.' उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत से घाटी के लोगों में आंतकियों के प्रति गुस्सा है

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment