Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है. इस बीच शनिवार को सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में जैश का एक टॉप कमांडर भी शामिल था. वहीं अखनूर में भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है. जहां एक जवान शहीद हो गया. फिलहाल सुरक्षा बल इलाके में आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.