/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/20/92-airport-attack.jpg)
ख़ुफ़िया एजेंसियों ने लश्कर का बड़ा प्लान किया डिकोड
जम्मू कश्मीर के शरीफाबाद लेह एयरपोर्ट पर लश्कर आतंकियों के बड़े फिदायीन हमले के प्लान को ख़ुफ़िया एजेंसियों ने डिकोड कर दिया है। इस प्लान के अनुसार लश्कर के आतंकियों ने एयरपोर्ट के पास सिक्योरिटी फ़ोर्स के कैम्प पर भी फिदायीन हमला करने का प्लान बनाया है।
इस खुफिया रिपोर्ट के आने के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: ज़कुरा हमले पर केंद्र की है पैनी नजर, इस्लामिक स्टेट ने ली है जिम्मेदारी
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार लश्कर- ए-तैयबा अपने इस प्लान में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स का इस्तेमाल कर सकता है। गौरतलब है कि लश्कर के कुछ हैंडलर्स ने श्रीनगर में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के कुछ स्टूडेंट्स के साथ सितंबर में मीटिंग भी की थी।
इससे पहले 4 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एयरपोर्ट के पास बीएसएफ कैंप पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 1 आतंकवादी को मार गिराया था जबकि 3 जवान घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में सेना की मौजूदगी को भारी समर्थन, पाक के प्रति बढ़ी नाराज़गी
Source : News Nation Bureau