/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/05/rajouri-encounter-74.jpg)
rajouri-encounter ( Photo Credit : google)
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी (Terrorist) मारा गया है. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुद्धल इलाके के गुंधा खवास गांव में पुलिस और सेना की तरफ से घेराबंदी की गई थी और तलाशी अभियान चलाया गया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई और इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया.
आतंकियों के छिपे होने की मिली थी खबर
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि दूसरे को घेरे में लिया गया है. उन्होंने कहा कि मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया है, मुठभेड़ जारी है.
J&K | "Encounter going on at Khawas area of Rajouri. Police party on spot. As per ground feedback, one terrorist killed so far," says ADGP Jammu, Mukesh Singh
(File photo) pic.twitter.com/HTqBbEHfSd
— ANI (@ANI) August 5, 2023
सुरक्षा बलों ने घुसपैठ को किया नाकाम
बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था. करीब 5 दिन पहले जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश हो रही थी. रात करीब डेढ़ बजे भारत के सतर्क जवानों ने घुसपैठिये को मार गिराया था.
मारे गए 6 आतंकी
बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई को माछिल सेक्टर में आतंकी घुसपैठ को सेना ने नाकाम किया था. सुरक्षाबलों ने इस दौरान 6 आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
सतर्क हैं जवान
18 जुलाई को भी सुरक्षा बलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में 4 आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. 11 जुलाई को राजौरी जिले में एलओसी पर एक आतंकी को घुसपैठ के दौरान सेना ने मार गिराया था.
HIGHLIGHTS
- जम्मू कश्मीर में मारा गया आतंकी.
- राजौरी में मुठभेड़ के दौरान आतंकी हुआ ढेर.
- दूसरे आतंकी की तलाश जारी.
Source : News Nation Bureau