Jammu Kashmir: राजौरी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को किया ढेर

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि दूसरे को घेरे में लिया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
rajouri encounter

rajouri-encounter ( Photo Credit : google)

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी (Terrorist) मारा गया है. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुद्धल इलाके के गुंधा खवास गांव में पुलिस और सेना की तरफ से घेराबंदी की गई थी और तलाशी अभियान चलाया गया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई और इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया. 

Advertisment

आतंकियों के छिपे होने की मिली थी खबर

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि दूसरे को घेरे में लिया गया है. उन्होंने कहा कि मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया है, मुठभेड़ जारी है. 

सुरक्षा बलों ने घुसपैठ को किया नाकाम 

बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था. करीब 5 दिन पहले जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश हो रही थी. रात करीब डेढ़ बजे भारत के सतर्क जवानों ने घुसपैठिये को मार गिराया था. 

मारे गए 6 आतंकी

बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई को माछिल सेक्टर में आतंकी घुसपैठ को सेना ने नाकाम किया था. सुरक्षाबलों ने इस दौरान 6 आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

सतर्क हैं जवान 

18 जुलाई को भी सुरक्षा बलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में 4 आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. 11 जुलाई को राजौरी जिले में एलओसी पर एक आतंकी को घुसपैठ के दौरान सेना ने मार गिराया था.

HIGHLIGHTS

  • जम्मू कश्मीर में मारा गया आतंकी.
  • राजौरी में मुठभेड़ के दौरान आतंकी हुआ ढेर.
  • दूसरे आतंकी की तलाश जारी.

Source : News Nation Bureau

Rajouri Encounter Jammu kashmir Encounter Jammu Kashmir Terrorist Encounter indian-army
      
Advertisment