जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में रफियाबाद के वन क्षेत्र में सेना व छिपे हुए आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की जिसके बाद दोनों से मुठभेड़ शुरू हो गई।
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ जारी है। आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश में जुटे थे।
मंगलवार को सीमा पार से हुआ सीजफायर उल्लंघन, चार जवान शहीद
पाकिस्तान ने मंगलवार एक बार फिर सीमा पार से सीजफायर उल्लंघन किया है जिसमें एक मेजर समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। वहीं सेना के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी भी मारे गए हैं। सोमवार देर रात से ही पाकिस्तान की ओर से उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ में भारतीय सीमा में आतंकियों को दाखिल करवाना चाहता था लेकिन मुस्तैद जवानों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया।
और पढ़ें: इमरान के शपथ से पहले पाकिस्तानी सेना ने तोड़ा सीजफायर, चार जवान शहीद
बता दें कि 15 अगस्त को देखते हुए आतंकी भारत में गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं। सेना के सूत्रों की माने तो पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ में आतंकियों को भारत में दाखिल करवाना चाहता है। पाकिस्तानी रेंजर्स चाहते हैं कि गोलीबारी कर भारतीय सेना का ध्यान भटकाया जाए जिससे कि आतंकी आसानी से वहां पहुंच जाएं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से आए दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जाता रहा है। पाकिस्तान की ओर से जारी सीजफायर का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।
Source : IANS