/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/12/army-jk-385-1-14.jpg)
सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़( Photo Credit : फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है. इसी के साथ सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद तलाश अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान मुठभेड़ भी शुरू हो गई. फिलहाल सुरक्षाबल औ आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ये मुठभेड़ पुलवामा के त्राल में हो रही है.
Encounter underway between security forces and terrorists in Tral,Pulwama.More details awaited. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/zQpjT4Xpo5
— ANI (@ANI) January 12, 2020
वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में ही भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security forces) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर (J&K) से 3 आतंकियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के डीएसपी (Airport Authority DSP Level official) लेवल के अधिकारी को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी आतंकियों से कार में मुलाकात कर रहा था, इसी वक्त सुरक्षाबलों ने धावा बोला और आतंकियों के साथ डीएसपी को रंगे हाथों पकड़ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, दोनों आतंकी हिज़बुल मुजाहिद्दीन से ताल्लुक रखते हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की कुलगाम इलाके में चेकिंग के दौरान तीनों आतंकी हिरासत में लिए गए हैं. उनके पास से एके-47, 3 पिस्टल और हैंड ग्रेनेड भी जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: खरमास ने देश में रोके राजनीतिक दलों के काम, मकर संक्रांति के बाद सियासी हलचल बढ़ना तय
अधिकारियों ने बताया कि डीएसपी आतंकियों को घाटी से बाहर निकालने में मदद कर रहा था. बताया जा रहा है कि डीएसपी की मदद से आतंकी दिल्ली आने वाले थे. उधर डीएसपी के घर पर छापेमारी के दौरान 5 ग्रेनेड और 3 एके-47 बरामद हुई हैं. डीएसपी को आतंकियों के साथ गिरफ्तार करने की मुहिम का दक्षिणी कश्मीर के डीआईजी अतुय गोयल ने नेतृत्व किया और कुलगाम के पास आतंकियों की कार को रुकवाया था.
यह भी पढ़ें: जेएनयू छात्र शीतकालीन सत्र की फीस भरने को राजी, नहीं भरेंगे छात्रावास शुल्क
इसके पहले आतंकियों ने 8 जनवरी को आतंकियों ने श्रीनगर (Srinagar) को अपना निशाना बनाया था. दरअसल श्रीनगर के हबाक चौक (Habak Chowk) पर आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक (Granade Attack) किया है. इस हमले में 3 लोगों घायल भी हुए थे.