जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार शाम को सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले में 4 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। घटना अवंतिपुरा के जावरा इलाके की है। जहां आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें सीआपीएफ के चार जवान घायल हो गये। घायल जवानों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि घाटी में सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है। लेकिन रमजान के महीने में राज्य सरकार की अपील पर केंद्र सरकार ने एकतरफा सीजफायर की घोषणा की थी। जिसके बाद आतंकियों की संख्या और घटना दोनों में इजाफा हुआ था। 17 मई से 14 जून के बीच जम्मू-कश्मीर में कुल 62 आतंकी घटनाएं हुईं।
लेकिन रमजान का महीना खत्म होने के बाद सेना का ऑपरेशन ऑल आउट फिर से शुरू किया। अब तक सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को ढेर कर दिया है। सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है।
और पढ़ें- राफेल करार : राहुल ने कहा, अगले 50 सालों तक टैक्सपेयर्स को चुकाने होंगे 1 लाख करोड़ रुपए
Source : News Nation Bureau