जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिसकर्मी पर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाकों को घेर लिया है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिसकर्मी पर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाकों को घेर लिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

कुलगाम में पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी। आतंकियों ने बोगुंड में काफी नजदीक से शबीर अहमद डार नाम के पुलिसकर्मी को गोली मारी। हमले के समय शबीर अहमद ड्यूटी पर नहीं थे।

Advertisment

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कुलगाम जिले के बोगल्ड गांव में हवलदार शबीर अहमद डार को उसके घर के पास आतंकियों द्वारा गोली मारी गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।' मृतक पुलिसकर्मी को बंदूक की कई गोलियां लगी थीं।

आपको बता दें की कश्‍मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना लगातार कार्रवाई कर रही है, पुलिस पर हुए हमले को उसी की प्रतिक्रिया माना जा रहा है।

आपको बता दें की मई में जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक 22 वर्षीय कश्मीरी सैन्य अधिकारी को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में अखनूर में राजपूताना राइफल्स में सेवारत युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का गोलियों से छलनी शव मिला था।

और पढ़ें: भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक मरे

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या
  • पुलिसकर्मी पर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेरा
  • जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है सेना

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Terrorist Policeman Kulgam Bogund
      
Advertisment