जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों ने घर में घुसकर पुलिसकर्मी को मारी गोली, मौत

जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने एक पुलिस अधिकारी की घर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा, 'पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।'

जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने एक पुलिस अधिकारी की घर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा, 'पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों ने घर में घुसकर पुलिसकर्मी को मारी गोली, मौत

त्राल में आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, मौत (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने एक पुलिस अधिकारी की घर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा, 'पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।'

Advertisment

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने गुट्रो गांव में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) हलीम गुज्जर के घर में घुसकर, उन्हें करीब से गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसपीओ को एक निश्चित वेतन पर जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैनात किया गया था।

उन्होंने कहा कि आतंकी पुलिसकर्मी की हत्या करने के बाद फरार हो गए। पुलिस आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।

इससे पहले सोमवार को शोपियां में पूर्व सरपंच मोहम्मद रमजान शेख की हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वहीं 14 अक्टूबर को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन पर हमला किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और दूसरा घायल हो गया। आपको बता दें कि घाटी में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे हैं।

और पढ़ें: सीएम महबूबा ने की राजनाथ से मुलाकात, राज्य के हालात पर हुई चर्चा

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Police Pulwama Terrorist shot dead Tral Districts officer
      
Advertisment