जम्मू कश्मीर: 40 करोड़ के ड्रग्स की तस्करी के आरोप में भारतीय सेना का जवान गिरफ्तार

मोहम्मद अनवर नाम के इस शख्स के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक ये हेरोइन अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते श्रीनगर भेजी गई थी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर: 40 करोड़ के ड्रग्स की तस्करी के आरोप में भारतीय सेना का जवान गिरफ्तार

जम्मू में भारतीय जवान गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना के एक जवान को 8 किलोग्राम हेरोइन के साथ जम्मू से गिरफ्तार किया है।

Advertisment

मोहम्मद अनवर नाम के इस शख्स के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक ये हेरोइन अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते श्रीनगर भेजी गई थी। अनवर इसे आगे बेचने के लिए जा रहा था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इसे जम्मू में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक अनवर से पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपये से ऊपर की है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से छिड़ सकता है न्यूक्लियर वॉर: अमेरिकी थिंक टैंक रिपोर्ट

जम्मू के आईजी एस डी सिंह ने बताया, 'हम लगातार ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। पिछले कुछ दिनी में दूसरी बार इस तरह की सफलता मिली है। इस बार जो हेरोइन पकड़ी गई है उसकी कीमत 40 करोड़ के आस पास है।'

जम्मू पुलिस आईजी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में जम्मू के अलग अलग हिस्से से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए हैं जिनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 अरब से भी ज्यादा है। आई जी, जम्मू का मानना है कि नशे की ये खेप पाकिस्तान की तरफ से भेजी जा रही है।

एस डी सिंह के मुताबिक, 'ये पाकिस्तान की तरफ से हाइब्रिड वार है। वह न केवल आतंकवाद का सहारा ले रहा है बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंचाने के लिए ड्रग का भी इस्तेमाल कर रहा है।'

आईजी का यह भी कहना है की इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि इस ड्रग रैकेट के तार आतंकियों से जुड़े हुए है और हो न हो इसके पैसे का इस्तेमाल आतंकी संगठन कर रहे हैं।

एस डी सिंह के मुताबिक, 'पाकिस्तान इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए के लिए कर रहा है, इससे इनकार नही किया जा सकता। इस मामले में लगातार जांच चल रही है।'

यह भी पढ़ें: मुंबई हमला: बॉलीवुड सितारों ने 26/11 की भयानक रात को याद कर दी पीड़ितों को श्रद्धांजलि

Source : News Nation Bureau

heroin jammu-kashmir indian-army Smuggling
      
Advertisment