New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/27/JAMMUKASHMIR-95.jpg)
बारामूला के पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए खड़े लोग (फोटो : ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बारामूला के पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए खड़े लोग (फोटो : ANI)
जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. राज्य के 2,618 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 639 कश्मीर में जबकि 1,979 जम्मू में हैं. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुई और यह दोपहर दो बजे समाप्त होगी. निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि इस चरण में 777 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील निर्धारित किया गया है, जिनमें से 571 कश्मीर और 206 जम्मू में हैं.
इस दौरान 5,470 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 339 सरपंच और 1,749 पंच सीटों के लिए हैं. वहीं, इस चरण में 99 सरपंचों और 969 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया.
सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4,72,160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि पंच के लिए 3,32,503 मतदाता हैं. मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र के बारे में अवगत कराने के लिए फोटो वोटर स्लिप वितरित कर दी गई है.
Source : News Nation Bureau