जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक बार फिर पाक की ना'पाक' हरकत सामने आई है। पुंछ के करमारा सेक्टर में अपनी हरकतों से बाज़ न आते हुए पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।
सीमा पार से हो रही गोलीबारी के दौरान एक आर्मी जवान हो गया है जिन्हे पुंछ के आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, पाक सैनिकों ने रविवार को जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के किनारे बसे गांवों और सेना पोस्ट को निशाना बनाकर सीजफायर किया।
और पढ़ें: PNB फर्जीवाड़ा: ईडी ने 15 शहरों में 45 जगहों पर मारे छापे, गीतांजलि स्टोर की भी ली तलाशी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, खारी करमारा सेक्टर में सीमा पार से छोटे और भारी हथियारों से गोलीबारी 5.25 बजे शुरू कर दी थी जो कि 15 मिनट तक जारी रही।
स्थानीय लोगों को घर के अंदर ही रहने की हिदायत दी गई है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत के बाद से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी गोलीबारी में 20 लोगों, 11सुरक्षा कर्मियों और 9 नागरिकों की मौत हो गई और 75 से ज्यादा घायल हुए।
और पढ़ें: चेन्नई में कमल हासन ने रजनीकांत से की मुलाकात, तमिलनाडु में राजनीतिक हलचल तेज़
Source : News Nation Bureau