फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह एक फिर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इस दौरान पाक के जवानों ने भारत की सीमा पर मोर्टार दागे और गोलीबारी की. इस पर भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवान दिया. हालांकि, अभी तक किसी के जानमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Shahpur & Kerni of Poonch district at about 7:45 AM today, by resorting to shelling with mortars & firing of small arms. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) April 1, 2019
पुंछ जिले के शाहपुर और केरनी में पाकिस्तान की ओर से सुबह करीब 7ः45 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान पिछले कई दिनों से इस तरह का दुस्साहस कर रहा है. पाकिस्तान सेना ने भारत के इलाके में मोर्टार भी दागे और गोलियां भी चलाईं. इस पर भारत के जवानों ने जवाब दिया है. बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था. इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. पाक की ओर से बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है.