जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के मोलू चित्रगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि रात के समय, शोपियां तुर्कवांग रोड पर मूल चित्रग्राम के पास एक चौकी पर सुरक्षा बलों ने तेजी से आते एक टवेरा वाहन को रोका. इसके बाद वाहन पर सवार आतंकवादियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर अंदर से गोलाबारी की, जिस पर सेना ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमें दो आतंकियो की मारे गए. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से एक आतंकवादी की पहचान फिरदौस अहमद भट के रूप में हुई और दूसरा सक्रिय सहयोगी सज्जाद अहमद के रूप में हुई जो वाहन चला रहा था. जांच में मालूम चला है कि ये दोनों आतंकी कुलगाम के निवासी थे, वहीं एक आतंकी अंधेरे का फायदा उठा मौके से भागने में कामयाब रहा. दोनों आतंकवादियों के शरीर को मेडिको-कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. मारे गए आतंकियों के पास से मौके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है.
गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी. आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए थे. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शव को भी बरामद किया था और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला था.
यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट के पहले दिन जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर
वहीं सोमवार को भी जम्मू एंड कश्मीर में आतंकवादियों ने एनसी नेता गुलाम मोहिउद्दीन मीर के आवास पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया था. यह ग्रेनेड मीर के घर की बाउंड्री के बाहर फटा लेकिन इस धमाके में किसी भी प्रकार के जान और माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. आपको बता दें कि एनसी नेता गुलाम मोहिद्दीन मीर पुलवामा के पास मुर्रान में रहते हैं. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकी हमला किया करते हैं.
Source : News Nation Bureau