/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/03/indianarmy-87.jpg)
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले की घटना
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के मोलू चित्रगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि रात के समय, शोपियां तुर्कवांग रोड पर मूल चित्रग्राम के पास एक चौकी पर सुरक्षा बलों ने तेजी से आते एक टवेरा वाहन को रोका. इसके बाद वाहन पर सवार आतंकवादियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर अंदर से गोलाबारी की, जिस पर सेना ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमें दो आतंकियो की मारे गए. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से एक आतंकवादी की पहचान फिरदौस अहमद भट के रूप में हुई और दूसरा सक्रिय सहयोगी सज्जाद अहमद के रूप में हुई जो वाहन चला रहा था. जांच में मालूम चला है कि ये दोनों आतंकी कुलगाम के निवासी थे, वहीं एक आतंकी अंधेरे का फायदा उठा मौके से भागने में कामयाब रहा. दोनों आतंकवादियों के शरीर को मेडिको-कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. मारे गए आतंकियों के पास से मौके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है.
J&K Police: During preceding night, security forces at a checkpoint on Shopian Turkawangom Road at Mool Chitragam intercepted a Tavera vehicle. However the terrorists boarding the vehicle opened fire from inside on security forces which was retaliated. pic.twitter.com/tBKa6xsU18
— ANI (@ANI) June 3, 2019
Jammu & Kashmir Police: Bodies of both the terrorists have been handed over to their legal heirs after completion of medico-legal formalities. Incriminating material including arms & ammunition were recovered from the spot.
— ANI (@ANI) June 3, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी. आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए थे. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शव को भी बरामद किया था और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला था.
यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट के पहले दिन जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर
#Visuals Jammu & Kashmir: One terrorist killed in exchange of fire between security forces and terrorists in Molu-Chitragam area of Shopian district. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/SY6t65TowP
— ANI (@ANI) June 3, 2019
वहीं सोमवार को भी जम्मू एंड कश्मीर में आतंकवादियों ने एनसी नेता गुलाम मोहिउद्दीन मीर के आवास पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया था. यह ग्रेनेड मीर के घर की बाउंड्री के बाहर फटा लेकिन इस धमाके में किसी भी प्रकार के जान और माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. आपको बता दें कि एनसी नेता गुलाम मोहिद्दीन मीर पुलवामा के पास मुर्रान में रहते हैं. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकी हमला किया करते हैं.
Source : News Nation Bureau