नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह से पूछताछ की। यह पूछताछ पाकिस्तान स्थित संगठनों से कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए कथित रूप से धन मुहैया कराने की जांच के सिलसिले में की गई थी।
एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि अल्ताफ फंटूश के नाम से लोकप्रिय शाह सुबह यहां एनआईए मुख्यालय पहुंचे और उनसे गिलानी के नेतृत्व वाले तहरीक-ए-हुर्रियत को कथित फंडिंग को लेकर छह घंटे पूछताछ की गई।
तहरीक-ए-हुर्रियत की नीतियों में शाह की एक प्रभावी भूमिका रहती है, और उनसे शनिवार को भी पूछताछ की जाएगी। एनआईए अबतक इस मामले में आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
पुलवामा जिले के पुलिस लाइन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS