NIA की अलगाववादी नेता सैयल अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ से पूछताछ

नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह से पूछताछ की।

नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह से पूछताछ की।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
NIA की अलगाववादी नेता सैयल अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ से पूछताछ

अलगावादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो)

नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह से पूछताछ की। यह पूछताछ पाकिस्तान स्थित संगठनों से कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए कथित रूप से धन मुहैया कराने की जांच के सिलसिले में की गई थी। 

Advertisment

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि अल्ताफ फंटूश के नाम से लोकप्रिय शाह सुबह यहां एनआईए मुख्यालय पहुंचे और उनसे गिलानी के नेतृत्व वाले तहरीक-ए-हुर्रियत को कथित फंडिंग को लेकर छह घंटे पूछताछ की गई।

तहरीक-ए-हुर्रियत की नीतियों में शाह की एक प्रभावी भूमिका रहती है, और उनसे शनिवार को भी पूछताछ की जाएगी। एनआईए अबतक इस मामले में आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

पुलवामा जिले के पुलिस लाइन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

kashmir NIA jammu Syed Ali Shah Geelani
Advertisment