logo-image

बीजेपी में शामिल हो सकता है यह दिग्गज नेता, रखता है हिंदूवादी पहचान

नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ( National Conference leader Devender Singh Rana  ) ने रविवार को पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया

Updated on: 10 Oct 2021, 05:40 PM

नई दिल्ली:

नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ( National Conference leader Devender Singh Rana  ) ने रविवार को पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमओएस (पीएमओ) जितेंद्र सिंह के छोटे भाई राणा की गिनती एनसी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में होती थी. पार्टी से उनके जाने को यहां एनसी के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले कई दिनों से डॉ फारूक अब्दुल्ला और एनसी के कुछ अन्य नेताओं द्वारा अनुनय-विनय के बावजूद, राणा एनसी छोड़ने के लिए दृढ़ थे। उनका दावा है कि जम्मू क्षेत्र ( Jammu & Kashmir ) में रहने वाले लोगों के हितों की रक्षा के लिए ये फैसला किया गया है. राणा के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उनके सोमवार को दिल्ली में एक अन्य वरिष्ठ एनसी नेता सुरजीत सिंह सलाथिया के साथ भाजपा में शामिल होने की संभावना है.