Advertisment

Jammu-Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP के 4 नेता रिहा, अब भी महबूबा, फारूक और उमर नजरबंद

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एमएलए हॉस्टल में एहतियातन हिरासत में रखे गए चार नेताओं को रविवार को रिहा कर दिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Jammu-Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP के 4 नेता रिहा, अब भी महबूबा, फारूक और उमर नजरबंद

नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP के 4 नेता रिहा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एमएलए हॉस्टल में एहतियातन हिरासत में रखे गए चार नेताओं को रविवार को रिहा कर दिया, जिसे अस्थायी तौर पर एक उपजेल में तब्दील कर दिया गया है. अधिकारियों ने श्रीनगर में यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रिहा किए गए नेताओं में से तीन नेशनल कान्फ्रेंस, जबकि एक पीडीपी का है.

यह भी पढ़ेंःनिर्भया केस: दिल्ली HC में सुनवाई शुरू, SG बोले- जानबूझकर दोषी कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं, क्योंकि...

उन्होंने कहा कि चारों को उनके घरों को भेज दिया गया है और उनसे फिलहाल अपने घरों तक ही सीमित रहने को कहा गया है. इन नेताओं में अब्दुल माजिद भट लरनी, गुलाम नबी भट और डॉ. मोहम्मद शफी (सभी नेशनल कान्फ्रेंस) और मोहम्मद यूसुफ भट (पीडीपी) शामिल हैं. इन नेताओं को गत वर्ष पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किए जाने के बाद कई अन्य नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के साथ हिरासत में रखा गया था.

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किये जाने के बाद हिरासत में रखे गए अन्य प्रमुख नेताओं में नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और जे के पीपुल्स कान्फ्रेंस नेता सज्जाद गनी लोन शामिल हैं. इन नेताओं को अभी भी रिहा नहीं किया गया है. फारुक अब्दुल्ला को जहां उनके गुपकर स्थित आवास में रखा गया है वहीं उनके पुत्र एवं नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को हरि निवास में हिरासत में रखा गया है.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली: शाहीन बाग में गोलीबारी करने वाले कपिल की पेशी, 2 दिन की पुलिस कस्टडी

चश्माशाही हट्स में रखी गईं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को अब श्रीनगर के बीचोंबीच स्थित एक सरकारी इमारत में स्थानांतरित कर दिया गया है. फारुक अब्दुल्ला पर गत 17 सितम्बर को जन सुरक्षा अधिनियम लगाया गया था जिसे 16 दिसम्बर को तीन महीने के लिए नवीनीकृत कर दिया गया था.

Article 370 Kashmiri Leader released jammu-kashmir Mehbooba Mufti
Advertisment
Advertisment
Advertisment