/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/03/76-jammu.jpg)
अनंतनाग जिले में पूर्व ग्राम प्रधान की आतंकवादियों नेगोली मार कर हत्या कर दी
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक पूर्व ग्राम प्रधान की आतंकवादियों ने मंगलवार शाम गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने अकूरा गांव में सत्तारूढ़ पीडीपी के पूर्व पंच गुलाम रसूल (50) को गोली मार दी।
पुलिस ने कहा, 'उन्हें नजदीक से गोली मारी गई और अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उनकी मौत हो गई।'
Jammu and Kashmir: Former Sarpanch Gh Rasool Ganie shot dead by terrorists in Anantnag's Nambal Mattan pic.twitter.com/tSU5xe1fkb
— ANI (@ANI) 3 October 2017
इससे पहले श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक शिविर पर किए गए आत्मघाती हमले के बाद शुरू हुए ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।
पाक उप उच्चायुक्त तलब, भारत ने बच्चों की मौत पर जताई कड़ी आपत्ति
इस दौरान बीएसएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक शहीद हो गए। आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मुनीर खान ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि जैश के आतंकी थे।
बता दें कि मंगलवार को ही पाकिस्तानी गोलाबारी से हुई तीन बच्चों की मौत के बाद विदेश मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सईद हैदर शाह को तलब कर कड़ी आपत्ति दर्ज की है।
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की तरफ से 3 अक्टूबर को हुई जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में गोलाबारी में तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई थी।
VIDEO: श्रीनगर आतंकी हमला, जैश के 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा है कि नागरिकों को निशाना बनाए जाने को भारत कभी स्वीकर नहीं कर सकता। साथ ही कहा है कि ये मानवीय आधार पर भी गलत है।'
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार किया जा रहा सीज़फायर का उल्लंघन 2003 के समझौते के खिलाफ है।
साल 2017 में पाकिस्तान की तरफ से 503 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है।
जम्मू-कश्मीर: तीन आतंकी ढेर, मुठभेड़ खत्म, सर्च अभियान जारी
Source : News Nation Bureau