New Update
बैंक में लगी आग
कश्मीर घाटी में शुक्रवार को भीषण आग में दर्जनभर से अधिक दुकानें, दो बैंक और डाक घर जलकर खाक हो गए। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Advertisment
पुलिस के मुताबिक, 'यह आग लाल चौक के पास कोर्ट रोड क्षेत्र में पुरानी मैजिस्टिक होटल की इमारत से आग की लपटें और धुंआ निकलते देखा गया।'
दमकल विभाग की आधे दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया, 'एक पुरानी लकड़ी की इमारत में आग लगी और यह दुकानों, बैंक की शाखाओं और डाक घरों के परिसर तक फैल गई।' आग को क्षेत्र की अन्य इमारतों में फैलने से रोका गया।
Srinagar (J&K): Visuals of fire which broke out on Court road, near Lal Chowk. Firemen dousing the flames pic.twitter.com/JOY7rEgPNq
— ANI (@ANI_news) January 13, 2017