logo-image

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में 5 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 5 आतंकवादियों को मार गिराया है।

Updated on: 08 Aug 2017, 05:54 AM

highlights

  • घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 5 आतंकवादियों को मार गिराया
  • उत्तरी कश्मीर के कुपवारा जिले के माछिल सेक्टर में कार्रवाई को अंजाम दिया
  • सोमवार सुबह को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को ढेर कर दिया

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। सोमवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवारा जिले के माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूरे इलाके में अब भी ऑपरेशन जारी है।

माछिल क्षेत्र में निगरानी कर रहे सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर संदेहास्पद गतिविधियों को देखा, इसके बाद ही तुरंत ही घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ शुरु हो गई। बंदूक के साथ हुए इस मुठभेड़ में 5 आतंकवादी वहीं पर ढ़ेर हो गए।

सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से कई हथियार भी बरामद किए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बीते 23 जुलाई को भी इसी क्षेत्र में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था।

और पढ़ें: जम्मू कश्मीरः जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया, चार दिनों में आठ आतंकी ढेर

सोमवार की सुबह जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को ढेर कर दिया। आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ सम्बुरा इलाके में हुई थी। रविवार देर रात ही सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर की शुरुआत कर दी थी।

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने पिछले चार दिन में आठ आतंकवादियों को मार गिराया था। इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों ने सोपोर में एनकाउंटर के दौरान लश्कर के तीन कमांडरों को मार गिराया था।

और पढ़ें: लश्कर आतंकी इस्माइल ने रची थी अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश