Jammu Kashmir: बालाकोट में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सीमापास से होने वाली हर घुसपैठ का भारतीय सेना के जवान जवाब देते हैं. सोमवार को भी सीमापार से की गई घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया और दो आतंकियों को मार गिराया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
LoC

सीमापार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम( Photo Credit : File Photo)

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में सीमापार से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सोमवार को सेना के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया. भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से  एक AK 47, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो हथगोले और पाकिस्तान मूल की दवा समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: नगरोटा में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, हाइवे किनारे मिले IED को किया डिफ्यूज

खुफिया इनपुर पर की गई कार्रवाई

अधिकारी ने कहा कि कई खुफिया एजेंसियों और पुलिस से प्राप्त खुफिया इनपुट से पता चला कि नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट सेक्टर में कुछ आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. इन इनपुटों के आधार पर, एक निगरानी ग्रिड को उच्च अलर्ट पर रखा गया, इसके साथ ही इन स्थानों पर कई जगह घात लगाकर आतंकियों की घुसपैठ की निगरानी की गई.

खराब मौसम का फायदा उठाकर कर रहे थे घुसपैठ

अधिकारी के मुताबिक, आतंकी सोमवार सुबह बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर इलाके में खराब मौसम, घने कोहरे, घने पत्ते और ऊबड़-खाबड़ जमीन का फायदा उठाकर एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे थे. सैनियों ने दो आतंकियों को ऐसा करते देखा, जैसे ही आतंकियों ने उनपर हमला करने की कोशिश की, सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर गोलियां चला दी. जिसमें एक आतंकी गोली लगते ही जमीन पर गिर गया. जबकि अन्य फरार होने में कामयाब हो गए. 

ये भी पढ़ें: BRICS: दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल, जिनपिंग से भी मुलाकात संभव

इसके बाद इलाके में अतिरिक्त सैनिकों को भेजा गया और मौसम की स्थिति और दृश्यता में सुधार के बाद सोमवार दोपहर को तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान एलसी की ओर जाने वाले खून के निशानों का भी पता चला. "खुफिया जानकारी के मुताबिक, घुसपैठ का प्रयास करने वाले दो आतंकवादी अपने ही सैनिकों की गोलीबारी से घायल हो गए. लेकिन फिर भी नियंत्रण रेखा के पार लौटने में कामयाब रहे, लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. उधर भारतीय सेना के जवान नियंत्रण रेखा पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी घुसपैठ का तुरंत जवाब दे रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • बालाकोट में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
  • सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी
  • भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Source : News Nation Bureau

LOC jammu-kashmir Balakote Reaction Line of Control Infiltration attempt on LoC indian-army
      
Advertisment