logo-image

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा, जानें नवंबर में कितने घुसपैठिए किए ढेर

Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर से आतंकियों को सफाया करने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से लगातार ऑपरेशन ऑल आउट (operation all out) चलाया जा रहा है.

Updated on: 03 Nov 2022, 04:26 PM

जम्मू:

Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर से आतंकियों को सफाया करने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से लगातार ऑपरेशन ऑल आउट (operation all out) चलाया जा रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) लगातार घाटी में मौजूद आतंकियों को ड्रोन के जरिये हथियार मुहैया करा रहा है, लेकिन सुरक्षा बलों के जवान पाक की इस नापाक हरकतों को नाकाम कर दे रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय सेना के जवानों ने गुरुवार को तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. 

यह भी पढ़ें : Air Pollution : दिल्ली में पराली से नहीं वाहनों के उत्सर्जन से बढ़ रहा प्रदूषण

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से पहले बॉर्डर पार आतंकवादियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. पुंछ के डिग्वार सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की जा रही बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, 3 से 5 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिनमें से सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. मारे गए आतंकियों के पास हथियार भी बरामद किए गए हैं. इस दौरान सेना द्वारा एक आतंकी के शव बरामद किए जाने की खबर सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा, जानें नवंबर में कितने घुसपैठिए किए ढेर

घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत इंडियन आर्मी की ओर से लगातार ढूंढ-ढूंढ कर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. एक के बाद एक ऑपरेशन ऑल आउट में आतंकवादी मारे जा रहे हैं. अगर नवंबर महीने पर गौर करें तो इस महीने कुछ 6 आतंकवादी मारे गए हैं. 1 नवंबर को इंडियन आर्मी के जवानों ने अलग-अलग स्थानों पर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. अनंतनाग में एक और पुलवामा में दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है.