कश्मीर: पुंछ में सेना ने आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर ( Jammu And Kashmir ) से बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय सेना ने कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से हो रही घुसपैठ को नाकाम कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir ( Photo Credit : File Pic)

भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर ( Jammu And Kashmir ) से बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय सेना ने कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से हो रही घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर देर रात आतंकियों ने सीमा पार से घुसैठक की कोशिश की और भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया. लेकिन भारतीय सेना ने पूरी मुस्तैदी से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. 

Advertisment

आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया

बताया गया कि बीती रात करीब एक बजे सीमा पार से कुछ आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिशें चलती रहती हैं. लेकिन भारतीय सेना के सतर्कता के चलते आतंकी अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो पाते. इसी का परिणाम है कि नियंत्रण रेखा पर इस साल घुसपैठ की कोई कोशिश सफल नहीं हो पाई है. वहीं, सेना ने पिछले दो महीनों में 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. सेना के सीनियर अफसर की ओर से दावा किया गया था कि एलओसी के पार पीओके यानी पाक अधिकृत कश्मीर में 150 से ज्यादा आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं. जबकि वहीं 500 से 700 के बीच दूसरी आतंकी पीओके में बने ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग ले रहे हैं. 

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा

आपको बता दें कि इंटरनेशनल मंच पर भारत के साथ बातचीत की पैरवी का ढोंग करने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने के बाद से पाकिस्तान ज्यादा आक्रामक नजर आ रहा है. इसी का परिणाम है कि सीमा पर घुसपैठ जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. 

Source : News Nation Bureau

jammu and kashmir terrorists infiltration in Poonch Jammu and Kashmir Indian Army Jawans Indian Army soldier Jammu and Kashmir government Jammu and Kashmir news indian-army Boots will prevent infiltration at Border
      
Advertisment