/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/23/indianarmyfailedpakistaninfiltrationattemptinjammukashmir-82.jpg)
Indian Army Failed Pakistan Infiltration Attempt in Jammu Kashmir ( Photo Credit : File)
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में दहशत के मकसद से लगातार सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. एक बार फिर सेना ने जाबांज जवानों ने पाकिस्तान की सीमा से घाटी में घुसने की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना के जवानों ने बहादुरी से इन आतंकियों की साजिशन ना सिर्फ नाकाम किया बल्कि इन्हें सीमा के कोसों दूर खदेड़ भी दिया है. इतना नहीं सेना की ओर से की गई कार्रवाई एक आतंकी भी मारा गया. अपने इस साथी को आतंकी घसीटते हुए साथ ले गए.
ये है पूरा मामला
मामला जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर का है. जहां सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. दरअसल पाकिस्तान की ओर से इन आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसने की कोशिश की थी, जिसे इंडियन आर्मी ने नाकाम कर दिया. बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ये घुसपैठिए इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए सीमा में दाखिल होने की कोशिश करते दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें - Winter Vacations: दिल्ली और यूपी के बाद अब हरियाणा में भी विंटर वेकेशन की घोषणा, जानें कब
सुरक्षा में तैनात जवानों ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए इन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. जिस दौरान ये आतंकी भारतीय सेना में घुसने की कोशिश में जुटे थे, उसी वक्त पाकिस्तानी सेना की ओर से भी बड़ा कदम उठाया जा रहा था. दरअसल पाकिस्तान सेना इस दौरान भारतीय सेना का ध्यान भटकाने के लिए अपनी ही एक पोस्ट पर आग भी लगा दी. हालांकि इंडियन आर्मी के सोल्जर्स सतर्क थे और उन्हें आतंकी साजिश समझ आ गई.
पाकिस्तान की ये नापाक चाल सफल नहीं हो पाई और भारतीय जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया. बाद इसी साथी को दूसरे आतंकी घसीटते हुए अपने साथ ले गए.
हथियारों का जखीरा ला रहे थे साथ
मिली जानकारी के मुताबिक घाटी में दहशत के मकसद से घुसने की कोशिश कर रहे ये आतंकी अपने साथ हथियारों का भी जखीरा ला रहे थे. अंतरराष्ट्रीय सीमा से भगाए गए ये आतंकी हथियार पीछे छोड़ गए हैं. सेना के अधिकारियों की ओर से भी घसुपैठ की पुष्टि की गई है. अधिकारियों के मुताबिक मारे गए आतंकी को उसी के साथी घसीटकर सीमा के उस ओर ले गए.
सेना के अधिकारियों की मानें तो सर्विलांस डिवाइस के जरिए इन आतंकियों को इंटरनेशनल बॉर्डर से भारतीय सीमा में घुसते हुए देखा गया था. 23 दिसंबर तड़के सेना के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए इन आतंकियों को खदेड़ दिया.
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने नाकाम की आतंकी साजिश
- पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकी
- गोलीबारी में एक आतंकी ढेर, साथी उसे घसीटकर अपने साथ ले गए
Source : News Nation Bureau