जम्मू एवं कश्मीर में प्रशासन ने शुक्रवार को हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक को उनके घर में नजरबंद कर दिया। उन्हें विरोध मार्च में हिस्सा लेने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमर फारूक को उनके निगीन आवास में नजरबंद किया गया है। वह श्रीनगर के पुराने शहर में शुक्रवार की नमाज के बाद एक मार्च की अगुवाई करने वाले थे।
हुर्रियत कांफ्रेंस ने गुरुवार को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए सघन तलाशी अभियान के विरोध में मार्च का आह्वान किया था।
अलगाववादियों का आरोप है कि इस दौरान सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- PDP-BJP सरकार की नाक के नीचे पाकिस्तान और सऊदी के चैनल कश्मीरियों के दिल में भर रहे हैं भारत विरोधी राग
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS