जम्मू-कश्मीर: हुर्रियत नेताओं को हिजबुल आतंकी जाकिर मूसा की चेतावनी, 'सिर काटकर लाल चौक पर टांग देंगे'

हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्य जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओं को चेताते हुए कहा कि वे उनकी 'इस्लाम के लिए जंग' में हस्तक्षेप न करें, अन्यथा उनका 'सिर काटकर लाल चौक पर टांग देंगे।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: हुर्रियत नेताओं को हिजबुल आतंकी जाकिर मूसा की चेतावनी, 'सिर काटकर लाल चौक पर टांग देंगे'

हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो)

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्य जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओं को चेताते हुए कहा कि वे उनकी 'इस्लाम के लिए जंग' में हस्तक्षेप न करें, अन्यथा उनका 'सिर काटकर लाल चौक पर टांग देंगे।'

Advertisment

जाकिर ने एक ऑडियो जारी कर यह चेतावनी दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें उसे कहते सुना जा रहा है, 'मैं हुर्रियत के पाखंडी नेताओं को चेतावनी देता हूं। वे इस्लाम के लिए हमारी लड़ाई में दखल न दें। यदि वे ऐसा करते हैं तो हम उनके सिर काटकर लाल चौक पर टांग देंगे।'

उसने कहा कि उसके संगठन का उद्देश्य स्पष्ट है। वह 'कश्मीर में शरियत लागू करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है, न कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए।'

और पढ़ें: कश्मीर में आतंकियों से निपटने के लिए 15 साल बाद फिर कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाएगी सेना

पांच मिनट के वीडियो क्लिप में उसे कहते सुना गया है, 'उन नेताओं को समझ लेना चाहिए कि यह इस्लाम के लिए जंग है, शरियत के लिए जंग है।' न्यूज एजेंसी ऑडियो क्लिप की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं कर सकता।

कश्मीर के लोगों से हुर्रियत के 'पाखंड' के खिलाफ खड़े होने की अपील करते हुए जाकिर कहता है, 'हम सभी को अपने धर्म से प्यार करना चाहिए और हमें समझना चाहिए कि हम इस्लाम के लिए लड़ रहे हैं। यदि हुर्रियत के नेताओं को लगता है कि ऐसा नहीं है तो हम यह नारा क्यों सुन रहे हैं कि 'आजादी का मतलब क्या- ला इलाहा इल लल्लाह।' वे (हुर्रियत समूह) अपनी राजनीति के लिए मस्जिदों का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं?'

और पढ़ें: पुलिस ने फ़ैयाज़ की हत्या करने वाले आतंकियों के पोस्टर किए जारी, हिजबुल मुजाहिदीन से है संबंध

हिजबुल मुजाहिदीन ने पिछले सप्ताह भी एक बयान जारी महिला प्रदर्शनकारियों से कहा था कि वे सड़कों पर प्रदर्शन के लिए न निकलें। सप्ताह की शुरुआत में कश्मीरी सैन्य अधिकारी उमर फैयाज की अपहरण के बाद हत्या के पीछे भी इसी संगठन का हाथ माना जा रहा है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने हुर्रियत ने दी चेतावनी, कहा-  'इस्लाम के लिए जंग' में हस्तक्षेप न करें
  • हिजबुल आतंकी मूसा ने ऑडियो जारी कर कहा, जो हस्तक्षेप करेगा 'सिर काटकर लाल चौक पर टांग देंगे'
  • आतंकी जाकिर मूसा ने कहा, कश्मीर में शरियत लागू करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है

Source : IANS

Hizbul Mujahideen jammu-kashmir Hurriyat zakir musa
      
Advertisment