जम्मू-कश्मीर: पुलिस वाहन पर आतंकियों ने की फायरिंग, सभी जिलों में अलर्ट

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिले में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिले में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Jammu Kashmir

Jammu Kashmir ( Photo Credit : FILE PIC)

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिले में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। आपको बता दें कि किश्तवाड़ में बुधवार को बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त DGP मुकेश सिंह गुरुवार को किश्तवाड़ पहुंचे हैं और सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही किश्तवाड़ के बस स्टैंड और आस पास के सभी इलाकों की अच्छे से तलाशी ली जा रही है। हर आने-जाने वाले पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। 

Advertisment

पुलिस वाहन को आतंकियों ने बनाया निशाना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार देर रात श्रीनगर के अलोचीबाग इलाके में कुछ आतंकवदियों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जवाब में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी फरार हो गए। गनीमत रही की हमले में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। इस हमले के बाद पुलिस ने सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी कर चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए हैं। पुलिस टीमों को लगातार हाई अलर्ट वाली जगहों पर तलाशी कर आने जाने वालों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

Source : News Nation Bureau

jammu and kashmir terrorists jammu-kashmir जम्मू-कश्मीर Jammu and Kashmir Police jammu kashmir target killing Jammu and Kashmir news
Advertisment