जम्मू-कश्मीर में जाकिर नाईक के पीस टीवी समेत 30 चैनलों पर प्रतिबंध

इन चैनलों में विवादास्पद प्रचारक जाकिर नाईक के पीस टीवी समेत पाकिस्तान से संचालित होने वाले अन्य चैनल शामिल हैं।

इन चैनलों में विवादास्पद प्रचारक जाकिर नाईक के पीस टीवी समेत पाकिस्तान से संचालित होने वाले अन्य चैनल शामिल हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में जाकिर नाईक के पीस टीवी समेत 30 चैनलों पर प्रतिबंध

जम्मू-कश्मीर में 30 चैनलों पर प्रतिबंध (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में केबल टेलीविजन ऑपरेटरों को 30 चैनलों के प्रसारण को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इन चैनलों में विवादास्पद प्रचारक जाकिर नाईक के पीस टीवी समेत पाकिस्तान से संचालित होने वाले अन्य चैनल शामिल हैं।

Advertisment

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री द्वारा मामले को राज्य सरकार के समक्ष उठाने के बाद राज्यपाल एन. एन. वोहरा ने यह आदेश दिया।

सभी जिला मजिस्ट्रेट को लिखे पत्र में राज्य के गृह विभाग ने मंगलवार को इन चैनलों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया क्योंकि 'इन चैनलों में हिंसा भड़काने और कानून व व्यवस्था की स्थिति में व्यवधान उत्पन्न करने की क्षमता है।'

जिन चैनलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं, उनमें जियो टीवी, पीस टीवी, एआरवाई टीवी, क्यूटीवी और एबीबी टीएकेके टीवी शामिल है।

पुराने शहर इलाके के एक केबल ऑपरेटर तनवीर अहमद ने कहा, 'इस आदेश के लागू होने के बाद, हमें अपने कर्मचारियों को हटाना पड़ेगा। इससे अंतत: हमारा धंधा बंद हो जाएगा।'

और पढ़ें- कुलभूषण जाधव : ICJ में पाकिस्तान ने भारत के सभी आरोपों को किया खारिज 

Source : IANS

kashmir jammu
      
Advertisment