कोरोना वायरस (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जम्मू में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का दूसरा मामला सामने आया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि आरटीपीसीआर में हुई है, लेकिन नमूना जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu-Kashmir Govt) ने 31 जनवरी तक राज्य मे लॉकडाउन (lockdown) बढ़ा दिया है.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. 260 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक 1,20,137 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, दो और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत होने से अब तक मरने वालों की संख्या 1869 हो गई है. इसके अलावा ही 24 घंटों में 264 मरीज स्वस्थ होने के बाद अब तक 114,986 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी हो गई है.
Jammu and Kashmir Govt extends lockdown restrictions till January 31. pic.twitter.com/Sbzp8ZDF2s
— ANI (@ANI) December 30, 2020
जम्मू हवाईअड्डे पर कोहरे के चलते नौ उड़ानें रद्द
जम्मू में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से जम्मू हवाईअड्डे पर बुधवार को नौ उड़ानें रद्द कर दी गईं. हवाईअड्डे के निदेशक प्रवात रंजन बेउरिया ने कहा कि अब तक कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के चलते नौ उड़ानें रद्द की गई हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब जम्मू हवाईअड्डे पर कम दृश्ययता की वजह से उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ है.
मंगलवार को 17 उड़ानें रद्द की गई थीं और केवल एक ही उड़ान उतर पाई थी. बेउरिया ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आज अपराह्न एक बजे दृश्यता केवल 600 मीटर थी, इसलिए उड़ान परिचालन सुचारू नहीं हो पाया. नौ उड़ानों के रद्द होने के अलावा पांच उड़ानों में विलंब हुआ.