/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/25/IndianArmyPTI12-158818049-6-98.jpg)
शोपियां में भारतीय जवान और आतंकियों के बीच गोलीवारी की खबर है
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना ने 6 आतंकवादी मारे गिराए. वहीं सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. साथ ही सेना को आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार भी बरामद हुए है.
#JammuAndKashmir: Shopian encounter concludes. Total six terrorists neutralised, one security personnel also died in action. Weapons and warlike stores recovered. pic.twitter.com/RAIm7iw0E1
— ANI (@ANI) November 25, 2018
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सभी आतंकवादी दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के हिपुरा बाटागुंड क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है. एक खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और सुरक्षा बलों ने भी जावाबी कार्रवाई की. जिसके बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
उन्होंने बताया कि अभियान फिलहाल जारी है. हमले के बाद से ही दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मोबाइल और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.और जानकारी आने की प्रतीक्षा है.
#UPDATE: Mobile internet services have been suspended in south Kashmir's Shopian district. Four terrorists have been neutralised in an encounter with security forces which broke out in Kapran Batagund area of the district this morning. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) November 25, 2018
आपको बतादें कि गुरुबार सुबह कुलगामा में भी आतंकियों ने सेना के RR(आरआर) कैंप पर हमला कर दिया था. इस हमले में सैना के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. वहीं एक नागरिक की मौत भी हो गई थी.