Jammu-Kashmir : राजौरी जिले में भारत और पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी जारी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Jammu-Kashmir : राजौरी जिले में भारत और पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी

फाइल फोटो

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी जारी है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि नौशेरा सेक्टर में पूर्वाह्न् करीब 11.30 बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.

Advertisment

अधिकारी ने कहा, "भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है." सोमवार को पाकिस्तान सेना द्वारा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास की गई अंधाधुंध गोलाबारी और गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक इंस्पेक्टर, एक महिला और एक छह वर्ष की बच्ची की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे. ऐहतियात के तौर पर, पुंछ जिला प्रशासन ने नियंत्रण रेखा के चार किलोमीटर के दायरे में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करा दिया है.

Source : IANS

encounter between India Pakistan LOC Rajauri jammu-kashmir india pakistan tension Pulwama Attack rajouri
      
Advertisment