New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/29/62-jammu-kashmir-encounter-new-5-56-5-44.jpg)
मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई करते सुरक्षा बल (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के सोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबल आतंकवादियों से लोहा मनवा रहे हैं. मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया. वहीं दो अन्य आतंकी को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है. बुधवार दोपहर शोपियां के पिंजौरा गांव में सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान वहां छिपे दो से तीन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकी को मार गिराया.
Advertisment
Jammu & Kashmir: Exchange of fire underway between security forces & terrorists in Shopian, area under cordoned off. pic.twitter.com/jrQDs1u053
— ANI (@ANI) May 29, 2019
वहीं बुधवार तड़के कुलगाम जिले के ताजिपोरा के मोहम्मदपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस मुठभेड़ के बाद हिंसा भड़क गई. पत्थरबाजों और स्थानीय लोगों की मदद से आतंकी बच के निकल गए. उधर 29 मई को भी जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था.