पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है.
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकवादी मार गिराए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इलाके में सेना का तलाशी अभियान अब भी जारी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है. बताया जा रहा है कि आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था.
Advertisment
#JammuAndKashmir: Exchange of fire underway between security forces & terrorists in Rajpora, Pulwama. Search operation was launched after inputs that terrorists were hiding in the area. More details awaited. pic.twitter.com/JFpjAXJhWH
जम्मू के सांबा सेक्टर में सेना के जवानों द्वारा 28/29 दिसंबर की आधी रात को शुरू किए गए एक तलाशी अभियान में जमीन में दफन दो AK-47 और कुछ युद्ध का सामान सेना ने बरामद किया है.
Army: Two AK 47s & warlike stores buried in the ground recovered in a search operation launched by Army troops in Samba sector of Jammu on the intervening Night of 28/29 Dec 2018. pic.twitter.com/85MLdrN8nr